


जयपुर: पुलिसकर्मियों पर सटोरिए से 25 लाख की अवैध वसूली का आरोप, एफआईआर दर्ज
राजधानी जयपुर में पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) साउथ के पांच पुलिसकर्मियों पर एक सटोरिए से 25 लाख रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है। शिकायत के आधार पर एएसआई, हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबलों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि संदीप बच्यानी नामक युवक, जो सट्टा कारोबार में संलिप्त है, ने आरोप लगाया है कि DST साउथ के एएसआई नानूराम, हेड कांस्टेबल हरिओम और कांस्टेबल ओमप्रकाश, बुधराम व राजेश चौधरी ने उससे 25 लाख रुपये की जबरन वसूली की।
इस गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों—ओमप्रकाश, बुधराम और राजेश चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एएसआई नानूराम और हेड कांस्टेबल हरिओम को लाइन हाजिर किया गया है।
- Advertisement -
घर में घुसकर दी धमकी, फिर ली रकम

शिवदासपुरा थाना प्रभारी बृज मोहन कविया ने बताया कि संदीप ने लिखित शिकायत में कहा कि पुलिसकर्मी उसके घर में जबरन घुसे, धमकाया और फिर किसी अज्ञात व्यक्ति को 25 लाख रुपये दिलवाए। यह रकम उसे गिरफ्तारी से बचाने और किसी कार्रवाई से सुरक्षित रखने के नाम पर वसूली गई।
पिछले संपर्क और आरोपों की जांच जारी
सूत्रों के अनुसार, संदीप बच्यानी पहले से ही सट्टा कारोबार में लिप्त रहा है और उसका पुलिसकर्मियों से संपर्क भी रहा है। उसने पहले भी धमकाने की घटनाओं का जिक्र किया है। उसने अपनी शिकायत जयपुर पुलिस कमिश्नर को दी थी, जिसमें सबूत भी संलग्न किए गए।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।