


बीकानेर: बीडीए भवन को लेकर प्रशासन के फैसले पर विरोध तेज
बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) को लेकर शहर की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीडीए की घोषणा के बाद इसके भवन के स्थान को लेकर प्रशासनिक निर्णयों पर सवाल उठने लगे हैं। रविवार को एक प्रेसवार्ता में स्थानीय नेता राजकुमार किराडू ने प्रशासन के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए गंभीर आरोप लगाए।
किराडू ने कहा कि बीडीए भवन के लिए चुना गया स्थान आमजन के हितों के खिलाफ है और इससे शहरवासियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जानकारी दी कि सोमवार को बीकानेर शहर के 30 स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनसमर्थन एकत्र कर एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। इस पत्र में मांग की जाएगी कि बीडीए कार्यालय को नगर निगम क्षेत्र में ही स्थापित किया जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय विधायक जेठानंद व्यास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चार वैकल्पिक स्थानों का सुझाव दिया था, लेकिन प्रशासन ने उन पर कोई गौर नहीं किया। किराडू ने प्रशासन पर मनमानी और जनभावनाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर आंदोलन भी किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बीकानेर की जनता के साथ खड़े हैं और जनहित के खिलाफ किसी भी निर्णय को स्वीकार नहीं किया जाएगा।