


बीकानेर। आगामी भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में 27 अप्रैल 2025 (रविवार) को प्रस्तावित भव्य शोभायात्रा के पोस्टर का आज विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, वरिष्ठ समाजसेवी जुगल किशोर ओझा उर्फ पुजारी बाबा, महंत शिवराज नाथ जी एवं नु महाराज छंगानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शोभायात्रा समन्वय समिति के सदस्य एवं समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व पार्षद नरेश जोशी, गिरिराज जोशी, विप्र मातृशक्ति चंद्रकला आचार्य, रवि कलवानी, गणेशदास व्यास, रविकांत छंगानी, हरीप्रकाश रंगा, मोहित जोशी, इंद्र पुरोहित, अंकित कलवानी, बजरंग छंगानी, प्रशांत व्यास, के.के. किराडू, जेठमल किरायत, नारायण भादाणी, कथावाचक पं. गिरिराज जोशी, आदित्य व्यास, श्यामबाबू पुरोहित, वीरेंद्र छंगानी, राकेश श्रीमाली, गौरीशंकर उपाध्याय और मनीष छंगानी प्रमुख रहे।
इस मौके पर पुजारी बाबा ने समस्त विप्र समाज से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आराध्य हैं और उनकी जयंती पर निकलने वाली यह शोभायात्रा हमारी आस्था का प्रतीक है।
विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि यह आयोजन समाज में ऊर्जा और चेतना का संचार करेगा और युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बनेगा। पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी और नरेश जोशी ने बताया कि समन्वय समिति शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
- Advertisement -

समिति सदस्य रवि कलवानी ने जानकारी दी कि यह शोभायात्रा वर्ष 2014 से 2020 तक निरंतर आयोजित होती रही, लेकिन कोरोना काल के चलते कुछ समय के लिए विराम लगा। अब वर्ष 2025 से इसे पुनः शुरू किया जा रहा है, और इस बार इसका स्वरूप और भी व्यापक होगा।
अनिल पुरोहित उर्फ मुकेश ने बताया कि यह शोभायात्रा किसी संस्था विशेष के बैनर तले नहीं, बल्कि समस्त ब्राह्मण समाज की सामूहिक एकजुटता के प्रतीक रूप में निकाली जाएगी। आयोजन की रूपरेखा के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया है।
पूर्व में आयोजित बैठक में भंवर पुरोहित (कर्मचारी नेता), चंद्रमोहन जोशी, अरुण व्यास, पवन सारस्वत, किशनलाल ओझा, वेद व्यास, नित्यानंद पारीक, गिरिराज किराडू, बालकिशन, स्नेहराज टंक्सली, राजा साँखी, अंकित भारद्वाज, धर्मेशप्रकाश रंगा (श्रीकोलायत), केपसा पुष्करना, ऋषि कुमार व्यास, अमित हर्ष, गायत्री प्रसाद शर्मा, राजू पुरोहित, दीपक सेवग, शिवदत्त ओझा, राकेश बोड़ा सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।