


बीकानेर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की कांता खतुरिया कॉलोनी शाखा में नकली सोने को असली बताकर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक धीरज खंडेलवाल ने व्यास कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
2023 में लिया गया था गोल्ड लोन
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में नौ व्यक्तियों और तीन स्वर्णकारों — कुल 12 लोगों — ने बैंक से गोल्ड लोन लिया था। इन लोगों ने आपसी मिलीभगत से नकली सोने को असली बताकर बैंक को भ्रमित किया और उस पर अधिक राशि का ऋण ले लिया।
ऑडिट में खुला फर्जीवाड़ा
बैंक में आंतरिक ऑडिट के दौरान जब जमा किए गए सोने की जांच की गई तो वह तय मानकों से बहुत कम मात्रा में निकला। इससे यह स्पष्ट हुआ कि बैंक के साथ ठगी की गई है।

इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने शाखा प्रबंधक धीरज खंडेलवाल की शिकायत पर चेतन पुत्र कन्हैयालाल, हेमंत कुमार पुत्र शंकरलाल, प्रकाश निर्मल पुत्र गौरीशंकर, राधा देवी पत्नी श्री कंवरलाल, रमजान अली पुत्र साबिर अहमद, सदाकत अली पुत्र हारुण खान, सीताराम पुत्र चेतनाराम, सुरजाराम पुत्र भंवरलाल और यश सहित 12 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से forgery), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
- Advertisement -
जांच अधिकारी
इस मामले की जांच एसआई देवेंद्र सोनी द्वारा की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस पूरे षड्यंत्र में और कौन-कौन लोग शामिल थे और बैंक को कितनी आर्थिक हानि हुई है।