


छत्तरगढ़। मंडी 465 में एक ही प्लॉट को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पहले पक्ष की ओर से कथित तोड़फोड़ और लूटपाट का मामला दर्ज करवाए जाने के बाद मंगलवार को दूसरे पक्ष ने छत्तरगढ़ थाने का घेराव किया। उन्होंने पुलिस पर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
घेराव में पूर्णाराम थालौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष नंदराम जाखड़, मामराज सारण, ठाकरा राम, संजय चोटिया, दुर्गाराम सिलू, मामराज गोदारा, बालू राम गोदारा, सहीराम गोदारा और महावीर बेनीवाल सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी भजनलाल के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को संभाला।
दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज
थाना प्रभारी भजनलाल ने बताया कि पूर्णाराम पुत्र उदाराम निवासी तखतपुरा और जगतपाल पुत्र नानूराम निवासी बिरधवाल ने शिकायत दी है कि उन्होंने दुकान के लिए जो भूमि खरीदी थी, उसे श्रीगंगानगर निवासी सतपाल अरोड़ा ने बेचा था। लेकिन इसी भूमि को सतपाल ने कल्याण सिंह को भी बेच दिया।

शिकायत के अनुसार, सोमवार रात्रि को कल्याण सिंह, रेंवत सिंह, भवानी सिंह, दिलीप सिंह, राजेंद्र सिंह व अन्य 5-6 लोग दुकान पर पहुंचे और तोड़फोड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -
समझाइश के बाद मामला दर्ज
घेराव के बाद प्रतिनिधिमंडल और पुलिस के बीच वार्ता हुई, जिसके बाद दूसरे पक्ष की शिकायत पर भी केस दर्ज किया गया। फिलहाल दोनों मामलों की जांच जारी है।