


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के दमाणी चौक में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक मूकबधिर युवक को महिलाओं और युवतियों की गुपचुप तरीके से फोटो और वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया। युवक जस्सोलाई पार्क के पास मौजूद था और वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर नजर रखते हुए उनका मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था।
वहां मौजूद महिलाओं ने जब युवक की हरकत देखी तो उसे टोका, जिस पर वह अपनी बाइक से भागने लगा। लेकिन दमाणी चौक पर कांग्रेस नेता अरुण व्यास और उनके साथियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
फोन में मिलीं हजारों तस्वीरें और अश्लील सामग्री
पकड़े गए युवक का मोबाइल चेक करने पर उसमें हजारों की संख्या में महिलाओं और युवतियों की तस्वीरें व कई आपत्तिजनक वीडियो पाए गए। युवक के फोन को नयाशहर थाने के हवलदार हंसराज को सौंप दिया गया। कांग्रेस नेता अरुण व्यास ने बताया कि यह मामला गंभीर है और जांच की आवश्यकता है कि इस सामग्री का उपयोग कहीं गलत तरीके से तो नहीं किया गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में खुलासा
नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि आरोपी युवक मूकबधिर है और स्पष्ट रूप से बोल नहीं पाता। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने युवक का फोन जब्त कर लिया है और उसमें से सभी फोटो व वीडियो हटवा दिए गए हैं। साथ ही उसके परिजनों को थाने बुलाकर मामले की जानकारी दी गई है।
- Advertisement -
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक ने यह वीडियो और फोटो कब और किन उद्देश्यों से लिए थे तथा क्या यह कोई संगठित गतिविधि का हिस्सा तो नहीं है।