


मजाकिया अंदाज में बोले पीएम मोदी – “इनकम टैक्स वाले नहीं आएंगे”, हंसी से गूंजा सभागार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान न सिर्फ योजनाओं की सफलता की बात हुई, बल्कि माहौल में हंसी-मजाक भी देखने को मिला। कार्यक्रम का एक खास क्षण तब आया जब पीएम ने केरल के एक लाभार्थी से उनकी आय के बारे में सवाल किया, और जवाब देने में उनकी हिचकिचाहट देख कुछ ऐसा कह दिया कि पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा।
प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा, “आप चिंता मत कीजिए, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मेरे बगल में बैठे हैं। मैं कह दूंगा कि इनकम टैक्स वाले आपके घर नहीं आएंगे।” इस बात पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे और माहौल हल्का हो गया।
इसके बाद लाभार्थी ने बताया कि वह पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने व्यवसाय से हर महीने करीब 2 से 2.5 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।
- Advertisement -

दुबई से लौटकर देश में खड़ा किया उद्यम
पीएम मोदी ने लाभार्थी से पूछा कि वे दुबई से भारत क्यों लौटे? जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें दुबई में रहते हुए पीएम मुद्रा योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने तय किया कि वे नौकरी छोड़कर भारत लौटेंगे और खुद का व्यवसाय शुरू करेंगे। सरकार से मुद्रा योजना के तहत सहायता मिलने के बाद उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना से जुड़कर अपने उद्यम की शुरुआत की।
बिजली बिल में भारी बचत
जब पीएम ने पूछा कि इस योजना का लाभ लेने वालों का क्या अनुभव रहा है, तो लाभार्थी ने बताया कि पहले जिनका बिजली बिल हर महीने 3000 रुपये तक आता था, अब पीएम सूर्य घर योजना से लाभ मिलने के बाद यह घटकर सिर्फ 200-250 रुपये रह गया है।
प्रधानमंत्री ने इस बातचीत को देशभर के छोटे व्यवसायियों के लिए प्रेरणादायक बताया और कहा कि ऐसी कहानियां आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत हैं।