

नाकाबंदी में पुलिस को बड़ी कामयाबी, कार से 38 किलो डोडा पोस्त बरामद
बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 38 किलो 350 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर वाहन को भी जब्त कर लिया।
कैसे पकड़े गए तस्कर
खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला ने बताया कि पुलिस टीम ने छतरगढ़-गोरीसर सड़क पर आरडी 559 के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान छतरगढ़ की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को रोककर जांच की गई। तलाशी में कार से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुआ।

दोनों तस्कर हनुमानगढ़ के निवासी
पुलिस ने कार में सवार दो आरोपियों राकेश (पुत्र जगदीश जाट, निवासी टीकेडब्लू-ए, गोलूवाला) और सुदेश (पुत्र जगदीश भाट, निवासी पक्का सारणा) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
- Advertisement -
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तस्करों का नेटवर्क कहां तक फैला है और इनके पीछे कौन सा बड़ा गिरोह सक्रिय है।