

बीकानेर में नई चाल से तस्करी, 16 यात्री गिरफ्तार
बीकानेर। पुलिस ने तस्करी के एक अनोखे मामले का भंडाफोड़ करते हुए लूणकरणसर में बस यात्रा कर रहे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी के पास अलग-अलग कट्टों में कुल 73 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। तस्करों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए यात्रियों के रूप में बस में सफर किया, लेकिन उनकी यह चालाकी काम नहीं आई।
नाकाबंदी में हुआ खुलासा
बीकानेर से श्रीगंगानगर जा रही एक बस को पुलिस ने गश्त के दौरान लूणकरणसर में रोका और तलाशी ली। इस दौरान अलग-अलग यात्रियों के पास से डोडा पोस्त से भरे कट्टे मिले, जिसे देखकर पुलिस भी चौंक गई। इतने बड़े स्तर पर नशे की तस्करी की जा रही थी, जिसका पुलिस को पहले से अंदाजा नहीं था।
16 लोग गिरफ्तार, छह महिलाएं शामिल
पुलिस ने बस से 16 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी अलग-अलग रूप में सफर कर रहे थे और इनके पास से भारी मात्रा में डोडा पोस्त मिला।
- Advertisement -

गिरफ्तार किए गए तस्कर
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनमें अधिकतर पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अमनदीप, सोनू सिंह, हरदीप सिंह, जोधा सिंह, निरंजन सिंह, लखवीर सिंह, दाराराम, इकबाल सिंह, नसीब, लखविंद्र, अमरजीत, किरणजीत, चरणजीत कौर, किरण कौर, वीरपाल और छैलू सिंह शामिल हैं।
पूछताछ जारी
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।