

महाराष्ट्र के सोलापुर में भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में गुरुवार (3 अप्रैल) को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, यह झटके सुबह 11 बजकर 22 मिनट 07 सेकंड पर आए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे स्थित था। हालांकि, किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं है, लेकिन लोग दोबारा भूकंप आने की आशंका से चिंतित हैं।
NCS के अनुसार, भूकंप का केंद्र पुणे से 189 किमी दक्षिण-पूर्व में सोलापुर जिले के सांगोला में था। हल्की तीव्रता होने के कारण किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन सुबह-सुबह महसूस किए गए झटकों से लोगों में भय का माहौल बन गया।

महाराष्ट्र में भूकंप का सिलसिला जारी
इससे पहले, इसी साल जनवरी के पहले सप्ताह में महाराष्ट्र के पालघर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। यह झटका तड़के 4 बजकर 35 मिनट पर दहाणु में महसूस किया गया था। पालघर के बोर्डी, दपचरी और तलासरी क्षेत्रों में भी इसका असर देखा गया था। हालांकि, इस भूकंप से भी कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।
- Advertisement -
विशेषज्ञों का मानना है कि महाराष्ट्र के पालघर, नासिक, कोकण और पश्चिमी घाट क्षेत्र में भूगर्भीय गतिविधियां लगातार देखी जाती रही हैं। ऐसे में लगातार आ रहे भूकंप संकेत देते हैं कि लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है।