

बीकानेर। सदर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19.53 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) जब्त कर नापासर थाना क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों युवक बीकानेर में एमडी बेचने की फिराक में थे।
ऐसे हुआ खुलासा
सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह और सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में रामनिवास गोदारा (23) पुत्र गोर्धन राम, निवासी वार्ड नंबर 3, शेरेरा और रामनिवास शर्मा (21) पुत्र कोजाराम शर्मा, निवासी वार्ड नंबर 1, आसेरां को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास से 19.53 ग्राम एमडी बरामद की गई, जिसे जब्त कर लिया गया है।
एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस केस की जांच बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को सौंपी गई है।

पुलिस टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में कांस्टेबल प्रहलाद, बाबूसिंह, भागीरथ, राकेश कुमार और रामस्वरूप की अहम भूमिका रही। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाए थे और इसे आगे किसे सप्लाई करने वाले थे।