

बीकानेर की मुरलीधर व्यास कॉलोनी के एफ-4 स्थित एक मकान में सोमवार शाम अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों और घर मालिक के प्रयासों से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
जिस घर में आग लगी, उसमें घनश्याम पुरोहित अपने परिवार के साथ रहते हैं। घनश्याम एक पांव से विकलांग हैं और अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ इस मकान में रह रहे थे। सोमवार शाम अचानक मकान में आग लग गई, जिससे घरेलू सामान पूरी तरह जल गया।

जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड में करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की अपील की है।