

राजस्थान में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार ने ‘गिवअप अभियान’ के तहत कई लोगों के राशन कार्ड हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने अनुदान मांगों पर जवाब देते हुए इस अभियान का उल्लेख किया।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 13 लाख 58 हजार 498 सक्षम लोगों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटाया है, जिससे सरकार पर 246 करोड़ रुपये का वित्तीय भार कम हुआ है।

31 मार्च तक थी अंतिम तिथि
राजस्थान सरकार ने ‘गिवअप अभियान’ के तहत गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके नागरिकों को खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से नाम हटाने का अवसर दिया था। इस प्रक्रिया से जरूरतमंदों को अधिक लाभ मिलेगा और सरकारी संसाधनों का सही उपयोग संभव होगा।