जयपुर। राजस्थान में गर्मी से जूझ रहे लोगों को गुरुवार से थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई। उत्तरी हवा के प्रभाव से राज्य के कई शहरों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे गर्मी का असर फिलहाल थोड़ा कम रहेगा।
तीन अप्रैल से फिर तेज होगी गर्मी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 3-4 अप्रैल से हवा की दिशा बदलकर पश्चिमी हो जाएगी, जिससे तापमान तेजी से बढ़ेगा और हीटवेव चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकांश शहरों में मौसम साफ और धूप तेज रही। हालांकि, दिन में हल्की हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
-
सबसे अधिक तापमान – धौलपुर (40.6°C) और कोटा (40.2°C)।
- Advertisement -
-
सबसे ज्यादा गिरावट – जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, फतेहपुर, सिरोही, माउंट आबू और पाली में तापमान 2-3°C तक कम हुआ।
रात में चली सुहावनी हवाएं
शाम होते ही अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में सतही स्तर पर तेज हवाएं चलीं। जयपुर, सीकर, उदयपुर और धौलपुर सहित कई जिलों में देर रात ठंडी और सुहावनी हवाएं महसूस की गईं।