


कोटगेट में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, दर्जनभर लोग घायल
कोटगेट थाना क्षेत्र के रानीबाजार इलाके में सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनके बीच निर्माण कार्य को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
इस मारपीट में दोनों ओर से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।