बड़ा लोन दिलाने के नाम पर बैंक को 6 करोड़ का चूना
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा लोन घोटाला सामने आया है। आरोपी ने खुद को बड़ा व्यापारी बताकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र शाखा से लगभग 6 करोड़ रुपये का लोन लिया और बाद में फरार हो गया।
इस संबंध में बैंक प्रबंधक ने विश्वकर्मा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने लोन के लिए फर्जी दस्तावेज़ प्रस्तुत किए और बैंक अधिकारियों को झांसे में लेकर रकम प्राप्त की। जैसे ही मामला संदेहास्पद लगा, बैंक की आंतरिक जांच में पूरी सच्चाई सामने आई।
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और यह जांच भी की जा रही है कि कहीं इस फर्जीवाड़े में किसी बैंककर्मी की मिलीभगत तो नहीं थी।