


बीकानेर से जयपुर के बीच हवाई यात्रा अब और भी आसान होने जा रही है। एलायंस एयर 31 मार्च से नई समय सारणी के तहत फ्लाइट का संचालन करेगी। इस बदलाव के तहत अब फ्लाइट दिन की बजाय रात में उड़ान भरेगी। इससे उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी जो ट्रेन की लंबी वेटिंग लिस्ट से परेशान रहते हैं।
फ्लाइट संख्या 91834 बीकानेर से जयपुर वाया दिल्ली संचालित होगी, जबकि 91833 दिल्ली से जयपुर वाया बीकानेर चलेगी। शुरुआती किराया मात्र ₹1200 तय किया गया है, जिससे आम यात्री भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

इस नई व्यवस्था से बीकानेर, जयपुर और दिल्ली के बीच एयर कनेक्टिविटी मजबूत होगी और क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन तथा आवागमन को नया आयाम मिलेगा।