बीकानेर शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वर्षों से कोटगेट और सांखला रेलवे फाटकों की वजह से जाम की समस्या झेल रहे लोगों को अब समाधान मिलने जा रहा है। राज्य बजट में की गई घोषणा के तहत अब सांखला रेलवे फाटक पर आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) का निर्माण किया जाएगा।
इस परियोजना को लेकर बीकानेर विकास प्राधिकरण (बीडीए) और रेलवे द्वारा सर्वे किया गया था। इसके बाद नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आरयूबी निर्माण के लिए कुल 23 संपत्तियों एवं संरचनाओं को अधिग्रहित किया जाएगा। इससे पहले भी इस क्षेत्र में आरयूबी निर्माण की मांग होती रही है, लेकिन अब जाकर यह कार्य योजना के स्तर से आगे बढ़ा है। उम्मीद की जा रही है कि इस परियोजना से कोटगेट-सांखला क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।