


बीकानेर। जेएनवीसी थाना पुलिस ने ढोंगी बाबा ललित कुमावत को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, पांच युवकों ने बाबा पर कुकर्म के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है।
सुदर्शन नगर के नागणेच्या धाम में चल रहा था खेल
थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सामने आया कि ललित कुमावत पिछले दस सालों से सुदर्शन नगर स्थित नागणेच्या धाम में रह रहा था और खुद को बाबा बताता था।
पीड़ितों ने पुलिस को घटनाओं के वीडियो भी उपलब्ध कराए हैं, जिनमें बाबा की गतिविधियों के सबूत मौजूद हैं। शिकायतकर्ताओं के अनुसार, ललित कुमावत खुद को देवी का अवतार बताकर लोगों को बहकाता था और गलत काम करता था।

पुलिस कर रही जांच, अन्य पीड़ितों से सामने आने की अपील
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने कई लोगों को अपने जाल में फंसाया, लेकिन अब तक पांच लोगों ने ही शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अन्य संभावित पीड़ितों से भी सामने आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।