


बीकानेर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए खाजूवाला सीबीईओ कार्यालय के लिपिक चोरूलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी के एडीशनल एसपी महावीर ने बताया कि आरोपी लिपिक ने एक निलंबित पीटीआई की बकाया सैलरी जारी करने के बदले रिश्वत मांगी थी।
शिकायत मिलने पर हुई कार्रवाई
शिकायतकर्ता से पहले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से 20 हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया था। इसके बाद आरोपी ने शेष 20 हजार रुपए की मांग की, जिससे परेशान होकर शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजना बनाकर आरोपी को ट्रैप किया और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपी से पूछताछ जारी
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी लिपिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।