


बीकानेर। एक महिला को देखकर गलत कमेंट करना दो युवकों को भारी पड़ गया और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 28 वर्षीय महिला अफसाना ने पुलिस को परिवाद देकर दो युवकों द्वारा उसे देखकर गलत कमेंट करने की शिकायत की। मामले की जांच कर रहें कांस्टेबल राजवीर ने दोनों पक्षों से समझाईश का प्रयास किया परंतु दोनों पक्ष नहीं माने। दोनों को थानाधिकारी वेदपाल शिवराण के सामने पेश किया गया तो दोनों युवक महिला को देखकर भड़क गए व धमकाने लगे। थानाधिकारी ने स्टॉफ सहित युवकों को समझाने का प्रयास किया परंतु वे मरने मारने पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने आरोपी बिग्गा बास निवासी 18 वर्षीय आदिल बहलीम तथा इसी मोहल्ले का 18 वर्षीय गोपीकिशन मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया।
