


बीकानेर: जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है। हाल ही में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक ही दिन में चार चोरी के मामले सामने आए हैं। पुलिस का मानना है कि नशे की लत के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
चार इलाकों में चोरी की घटनाएं
-
बीछवाल थाना क्षेत्र (इंद्रा कॉलोनी)
22 मार्च को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने एक दुकान के गल्ले से 55,000 रुपये चुरा लिए। इस संबंध में चौधरी कॉलोनी घड़सीसर निवासी रूपकिशोर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। -
सदर थाना क्षेत्र (सांगलपुरा)
14 मार्च को सांगलपुरा स्थित शराब की दुकान से अज्ञात व्यक्तियों ने 27,540 रुपये चुरा लिए। इस मामले में हाल सांगलपुरा निवासी भरतसिंह ने पुलिस में शिकायत दी है। -
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र (तोलियासर)
एक पुरानी चोरी की घटना में तोलियासर निवासी रामदेव ने रेवंतसिंह और शक्तिसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने रात के समय घर में घुसकर सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली।- Advertisement -
-
जामसर थाना क्षेत्र (बंबलू रोही)
इस मामले में सेरूणा निवासी राजूराम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरोपियों ने घर में रखी लोहे की कोठी से सोने के सात फुलड़े, चांदी की दो पायजेब, चार अंगूठियां, दो बिछुड़ी और लगभग 10,000 रुपये नकद चुरा लिए।
पुलिस जांच में जुटी
सभी मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिकों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। स्थानीय लोग अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।