


आईपीएल 2024 का आगाज आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली (Virat Kohli) एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लेंगे, जो अब तक एमएस धोनी (MS Dhoni) भी नहीं कर सके हैं।
400वां T20 मैच खेलने वाले विराट कोहली
जैसे ही विराट कोहली आज मैदान पर उतरेंगे, वह अपने करियर का 400वां T20 मैच खेलेंगे। ऐसा करने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले रोहित शर्मा (448 T20 मैच) और दिनेश कार्तिक (412 T20 मैच) यह कारनामा कर चुके हैं।
धोनी अब तक नहीं कर सके यह कारनामा
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अब तक 391 T20 मैच खेल चुके हैं। हालांकि, इस आईपीएल सीजन में वह भी 400 T20 मैच खेलने का आंकड़ा छू सकते हैं।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
अब सवाल उठता है कि सबसे ज्यादा T20 मैच किसने खेले हैं? इसका जवाब है वेस्टइंडीज के कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard), जिन्होंने 695 T20 मैच खेले हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए सबसे अधिक T20 मैच हैं।
- Advertisement -
आज का मुकाबला विराट कोहली के लिए एक और ऐतिहासिक पल लेकर आएगा, जब वह अपने करियर में 400 T20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।