


ओवरब्रिज के नीचे छुरा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार, आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज
बिकानेर – मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान पूगल रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे एक युवक को धारदार छुरा लेकर संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा।
Contents
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
पुलिस ने आरोपी की पहचान मोहम्मद सामी (19) पुत्र नासिर सुल्तान के रूप में की है। पुलिस ने जब उससे छुरा रखने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच का जिम्मा एसआई सुरेंद्र कुमार को सौंपा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।