


बीकानेर। कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रही युवती के साथ रास्ते में छेड़छाड़ और पीछा करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के अनुसार, ऊपनी निवासी युवती अपने भाई के साथ गांव लौट रही थी, तभी रास्ते में बाना गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसकी बाइक रोक ली, जबरन दुपट्टा खींचा और अभद्रता की। युवती और उसका भाई किसी तरह वहां से निकले, तो आरोपियों ने पत्थर फेंके और पीछा करते हुए ऊपनी गांव तक आ गए।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सीताराम और ओमप्रकाश नामक युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।