


बीकानेर: देशनोक थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें राख से भरा ट्रोला एक कार पर पलट गया। इस दुर्घटना में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस व निजी वाहनों से ट्रॉमा सेंटर भिजवाया।
हवलदार सुनील के अनुसार, कार बीकानेर से नोखा जा रही थी, जबकि ट्रोला नोखा से बीकानेर की ओर आ रहा था। ओवरटेक के दौरान ट्रोला असंतुलित होकर कार पर पलट गया। राहत कार्य में तीन जेसीबी की मदद से ट्रोले को कार से हटाया गया।
मृतकों की पहचान और पारिवारिक संबंध
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:

- अशोक (45) पुत्र जगनाथ
- मूलचंद (45) पुत्र गंगाराम
- पप्पूराम (55) पुत्र गंगाराम
- श्यामसुंदर (60) पुत्र चेतनराम
- द्वारकाप्रसाद (45) पुत्र चेतनराम
- करणीराम (50) पुत्र मोहनराम
एएसआई चरणसिंह ने बताया कि मूलचंद और पप्पूराम तथा श्यामसुंदर और द्वारकाप्रसाद सगे भाई थे। हादसे की सूचना मिलते ही आईजी और एसपी रात में ही मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।