


खींवसर विधायक ने खुद की ही सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
नागौर। प्रदेश सरकार के एक विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला नागौर की बहुचर्चित खींवसर सीट से जुड़ा है, जहां भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।
विधायक बोले- सरकार मेरे ही खिलाफ काम कर रही है
डांगा ने पत्र में लिखा है कि उनके क्षेत्र में सरकार उनके खिलाफ काम कर रही है, जिससे आगामी पंचायत और निकाय चुनावों में पार्टी को नुकसान हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक नियुक्तियों में उनकी अनुशंषाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

‘सांसद बेनीवाल की चल रही है मनमानी’
डांगा ने पत्र में दावा किया कि खींवसर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, उप रजिस्ट्रार, बीसीएमओ, बीडीओ, सीबीईओ और डिस्कॉम के अधिकारियों के तबादले के लिए उन्होंने सिफारिश की थी, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद हनुमान बेनीवाल जो चाहते हैं, वही हो रहा है और वह दोनों पार्टियों से सांठगांठ कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं।
- Advertisement -
सरकार की चुप्पी पर सवाल
विधायक डांगा के इस पत्र के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है और क्या इन आरोपों पर कोई सफाई देती है।