


हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा झील थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 लाख से अधिक की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 के तहत की गई।
आरोपियों का इतिहास: आरोपी तारासिंह, उसके बेटे स्वराज सिंह और अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त के खिलाफ पहले से ही 12 से अधिक मामले दर्ज हैं। जांच में पाया गया कि इन तस्करों ने स्मैक और हेरोइन की तस्करी से अवैध संपत्ति अर्जित की। जब्त की गई संपत्ति में 5508 वर्गफीट का प्लॉट और 1150 वर्गफीट का आवासीय मकान शामिल है, जिसकी कीमत 81 लाख 61 हजार 400 रुपये आंकी गई है।
2021 की घटना: 12 नवंबर 2021 को अमरीक सिंह के पास से 500 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। उसके बाद से ही स्वराज सिंह फरार था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

28 मामलों का रिकॉर्ड: तारासिंह और उनके बेटों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य मामलों में कुल 28 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तस्करी, हथियारों की बिक्री और अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है।
- Advertisement -
हनुमानगढ़ पुलिस ने सभी थानों और विशेष टीमों को ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम नशा तस्करी के खिलाफ एक सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।