


बीकेईएसएल ने होली का त्योहार सुरक्षित और खुशहाल बनाने के लिए विद्युत तंत्र से जुड़ी सावधानियां बरतने की अपील की है। सीओओ जयंत रॉय चौधरी ने कहा कि होलिका दहन हमेशा बिजली के ट्रांसफार्मर और तारों से दूर खुले स्थान पर करें। ट्रांसफार्मर में मौजूद तेल आग के संपर्क में आकर विस्फोटक स्थिति पैदा कर सकता है, इसलिए सावधानी आवश्यक है।
उन्होंने आगे बताया कि बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन करना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि आग के संपर्क में तार टूटने या हादसा होने का खतरा रहता है। ऐसे में होलिका दहन के लिए सुरक्षित और खुले स्थान का चयन करें।
धुलंडी के मौके पर भी विशेष सतर्कता जरूरी है। पानी में रंग घोलकर या सामान्य पानी सड़क पर फेंकने से बचें, खासकर यदि बिजली के ट्रांसफार्मर, तार या अन्य उपकरण नजदीक हों। ऐसा करने से करंट लगने की आशंका हो सकती है।

त्योहार को सुरक्षित और खुशियों से भरपूर बनाने के लिए बीकेईएसएल की इन सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है। यह अपील जनहित में जारी की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा