


जिले की छत्तरगढ़ पुलिस ने 11 मार्च की शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम के 117 छोटे-बड़े पौधों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। यह घटना चक 5 डीएल को जाने वाली मुडिया सड़क की है, जहां शेरपुरा निवासी सुभाष (24), पुत्र साबराम नायक, को अफीम के पौधों के साथ पकड़ा गया।
पुलिस ने जब्त किए गए पौधों को इलेक्ट्रोनिक कांटे से तोला, जिसका कुल वजन 810 ग्राम पाया गया। आरोपी सुभाष को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स के अवैध व्यापार को रोकने के प्रयासों का हिस्सा है। प्रशासन अब मामले की गहराई से जांच कर रहा है, ताकि इसके पीछे के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।