


बीकानेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने रोडवेज परिचालकों की कमी को दूर करने के लिए बस सारथी योजना के तहत 1423 बस सारथियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह कदम प्रदेशभर के आगारों में परिचालकों की कमी से हो रही समस्याओं को सुलझाने के लिए उठाया गया है।
आदेश का विवरण: प्रदेश के कई आगारों में वर्तमान में बस सारथियों की स्वीकृत संख्या पर्याप्त नहीं है, जिससे बस संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसलिए नई स्वीकृतियां दी गई हैं। इसके अतिरिक्त, सिविल डिफेंस स्वयंसेवकों की सहायता से भी परिचालकों की कमी पूरी की जाएगी।
पदों का बंटवारा: बीकानेर के लिए 40 पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, अन्य आगारों जैसे कोटा (70), जोधपुर (55), भीलवाड़ा (55), और हनुमानगढ़ (45) में भी पद आवंटित किए गए हैं। कुल 52 आगारों के लिए 1423 पदों की स्वीकृति दी गई है। हालांकि, पहले के 1727 पदों की तुलना में 304 पद कम स्वीकृत हुए हैं।

योजना का उद्देश्य: निगम का उद्देश्य बसों के सुचारु संचालन और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। आगार प्रबंधकों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
- Advertisement -
रामजीलाल मीणा (उप महाप्रबंधक सांख्यिकी, RSRTC रोडवेज मुख्यालय, जयपुर): “बस संचालन को सुचारु बनाने के लिए 1423 बस सारथियों की नियुक्ति की जाएगी। सिविल डिफेंस से भी परिचालक लिए जाएंगे।”