


कालू थाना क्षेत्र के छट्टासर गांव में गलती से जहरीला पदार्थ पीने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मां अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 7 मार्च को मुलाराम मेघवाल सरसों के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी सरिता और 9 वर्षीय बेटा हिमांशु ने अनजाने में जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जीवन रक्षा अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान हिमांशु की मौत हो गई। सरिता का उपचार जारी है।

पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।