


नयाशहर थाना क्षेत्र के गजनेर रोड स्थित एक शराब के ठेके में सेंधमारी कर अज्ञात चोर डेढ़ लाख रुपए की नकदी ले उड़े। ठेके के मालिक मदनलाल ने इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
घटना 13 फरवरी की सुबह टावरी मिल के पास हुई। मदनलाल ने बताया कि ठेके में सेंध लगाकर चोर बिक्री की नकदी चुरा ले गए। सुबह जब ठेका खोला गया, तब चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
