


बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए इस सप्ताह तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की। इन कार्रवाइयों के दौरान 20 से अधिक सिलेंडर जब्त किए गए हैं।
मुख्य घटनाएं:

- हनुमान हत्था: प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार ने हल्दीराम राजकीय बालिका स्कूल के पास महेंद्र सिंह पुत्र दिलीप सिंह को वाहनों में घरेलू गैस भरते हुए पाया। दो सिलेंडर, एक रिफिलिंग मोटर और एक कांटा जब्त किया गया।
- खाजूवाला: भगत सिंह चौक पर भंवरलाल पुत्र गोपाल राम माली को छोटे गैस सिलेंडरों में गैस भरते हुए पकड़ा गया। तीन सिलेंडर जब्त हुए।
- पूगल रोड: सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन अधिकारी कृष्ण कुमार और जय सिंह ने लोकेश पुत्र श्याम सुंदर सुथार को वाहनों में गैस भरते हुए पकड़ा। 15 सिलेंडर, दो रिफिलिंग मोटर और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त हुआ।
प्रभावित सामग्री का प्रबंधन: जिला रसद अधिकारी के अनुसार, जब्त सामग्री को निकटतम गैस एजेंसियों को सौंपा गया है। सभी मामलों में एलपीजी अधिनियम, 2000 के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है और प्रकरण न्यायालय में पेश किए जाएंगे।