


बीकानेर में होली उत्सवों की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। अब हर दिन रंगारंग और खास कार्यक्रम आयोजित होंगे। होली का यह पर्व बीकानेर में जोश, उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। हर आयोजन की अपनी अलग पहचान है, जिसका बेसब्री से इंतजार होली प्रेमी करते हैं।
शहरी परकोटे के जस्सुसर गेट के अंदर आयोजित होने वाले चंग की धमाल कार्यक्रम में हर साल बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। जगदंबा मित्र मंडल के सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से यह कार्यक्रम ठाकुर जी के आशीर्वाद से सफलतापूर्वक आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि यह बीकानेर के लोगों के सहयोग से संभव हो पाता है।
इस वर्ष 11 मार्च की शाम को यह आयोजन होगा। शिव प्रजापत ने जानकारी दी कि हर साल की तरह इस बार भी स्थानीय कलाकारों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। तैयारियां जोरों पर हैं, और इस बार कार्यक्रम में कुछ विशेष आकर्षण भी जोड़े गए हैं।

बीकानेर में होली का यह खास रंग और जोश हर किसी को यहां आने और इस आनंद का हिस्सा बनने के लिए आकर्षित करता है।