रोडवेज कर्मचारियों का आक्रोश: आंदोलन की तैयारी
बीकानेर. राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी साप्ताहिक और साधारण अवकाश न मिलने, वरिष्ठता को नजरअंदाज करने और लगातार ड्यूटी के कारण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव से नाराज हैं। गुरुवार को बीकानेर आगार के रोडवेज कर्मचारी राजस्थान रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन (एटक बीकानेर) कार्यालय में एकत्रित हुए।
कर्मचारियों की शिकायतें और तर्क कर्मचारियों ने बताया कि पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रशासन ने 5 मार्च तक उनकी मांगें मानने का आश्वासन दिया था। लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार ड्यूटी के कारण चालक-परिचालक थकान और तनाव में हैं, जिससे बस संचालन में हादसों की आशंका बढ़ रही है।
कर्मचारियों की मौजूदा स्थिति
- Advertisement -
- कुल परिचालक: 106
- चालक: 12
- बस सारथी: 26
- अवकाश पर: 13
- मेडिकल पर: 7
- अनुपस्थित: 5
- निलंबित: 2
प्रशासन पर आरोप कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहा है। ऑफिस कार्यों में जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है, जिससे फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है।
आंदोलन की चेतावनी कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।