


राशन सामग्री का गबन करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में प्रवर्तन अधिकारी मनीष शर्मा ने दो मुकदमे दर्ज करवाए हैं। प्रार्थी ने बताया कि पोस मशीन संख्या 26882, 3791 के धारक ने दोहरे राशन कार्ड से ट्रांजेक्शन कर राशन सामग्री को उठा लिया और राशन सामग्री का गबन कर लिया। इस सम्बंध में परिवादी ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। जिसकी जांच थानाधिकारी कश्यप सिंह कर रहे हैं।
