


श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ की सदर थाना पुलिस ने 814 ग्राम अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई को शनिवार देर शाम सिलवानी-जानकीदास वाला के रास्ते पर अंजाम दिया।
थानाधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशों की पालना में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के आदेशानुसार जिले में मेडिकेटेड नशे, मादक पदार्थों और उनकी तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध ऑपरेशन सीमा संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। सीआई ने बताया कि इसी को लेकर सतर्क चल रही पुलिस को गश्त के दौरान एक पिकअप जीप के जरिए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने थाना के हेड कॉन्स्टेबल इंद्राज पूनिया, कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, विद्याधर और कुंभाराम के साथ अनूपगढ़ रोड पर सिलवानी गांव के पास नाकाबंदी की।
इस दौरान सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को जानकीदास वाला जाने वाले कच्चे रास्ते पर दौड़ा दिया। पुलिस ने भी पिकअप जीप का पीछा करते हुए उसे घेराबंदी कर रोक लिया। पिकअप सवार से इस तरह वाहन को भगाने का कारण पूछा गया तो वह घबरा गया और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। संदेह होने पर पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 814 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की गई।

पूछताछ में पिकअप सवार ने अपनी पहचान भंवरलाल (64) पुत्र मलूराम बिश्नोई, निवासी दादा पोता पार्क के पास वार्ड नंबर 16, मुक्ता प्रसाद, बीकानेर के रूप में बताई। उसे गिरफ्तार कर पिकअप जीप को जब्त कर लिया गया। सीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए प्रकरण की आगे की जांच राजियासर पुलिस थाना के सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश मान को सौंपी गई है।