


खातौली ग्राम पंचायत में मृत गाय को वाहन के पीछे बांधकर घसीटने के मामले में ग्राम पंचायत ने वाहन चालक और मृत मवेशी उठाने वाले कर्मचारी को नोटिस जारी किया है। हिंदू संगठनों ने घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जिले की खातौली ग्राम पंचायत में एक मृत गाय को कचरा उठाने वाले टीपर वाहन के पीछे बांधकर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक और मृत मवेशी उठाने वाले कर्मचारी को नोटिस जारी किया है। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है, जिन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब टीपर वाहन के पीछे मृत गाय को बांधकर घसीटा जा रहा था, तो कुछ लोगों ने वाहन चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका। मामले की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत की सरपंच के पति रामस्वरूप बैरवा से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
खातौली ग्राम पंचायत के उपसरपंच लेखराज ने बताया कि पंचायत का टीपर वाहन चालक अजय मंडी चौराहे की तरफ हॉर्न ठीक करवाने गया था। उसके साथ मृत मवेशी उठाने वाला कर्मचारी लोचन भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि किसी के कहने पर दोनों ने मृत गाय को टीपर वाहन से बांधकर गुड़ला रोड की ओर ले जाना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत ने वाहन चालक अजय और मृत मवेशी उठाने वाले लोचन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।
- Advertisement -

इधर मृत गाय को इस तरह से घसीटने पर हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने कहा कि मृत गौ माता का इस तरह से अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल खुद कार्रवाई करेगा।
घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.