


यूपी की संभल जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) की साफ-सफाई के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अनुमति दे दी है। एएसआई ने कहा कि रंगाई पुताई की जरूरत नहीं है।
Sambhal Jama Masjid: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) की रंग पुताई नहीं होने वाली है। हाई कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की मांगों को मानने से मना कर दिया है। कुछ दिन पहले ही मुस्लिम पक्ष की तरफ से अपील की गई थी, कि रमजान से पहले मस्जिद में रंग-पुताई का काम करवाना है। उस मांग के बाद ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने तीन सदस्यों की एक टीम का गठन किया था। उस टीम ने जामा मस्जिद का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट आज शुक्रवार को कोर्ट को सौंपी।

रंगाई-पोताई की अनुमति नहीं: जामा मस्जिद (Sambhal Jama Masjid) में रमजान से पहले रंगाई-पोताई कराने को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। मुस्लिम पक्ष को राहत देते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट पर फिलहाल मस्जिद की केवल सफाई की अनुमति दी है, लेकिन रंगाई-पोताई की अनुमति नहीं दी है।