


अचानक से प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। राजस्थान के 6 जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज (गुरुवार) से लेकर 1 मार्च तक कई शहरों में मौसम बदलेगा और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर सहित 6 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, फरवरी में ही गर्मी सताने लगी है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 28 फरवरी को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है
