


महाजन। अवैध डोडा तस्करी मामले में पुलिस की नाक में दम करने वाले तस्कर को आखिरकार खेत से पकड़ लिया गया।
आईजी के निर्देश पर पुलिस टीम ने अवैध डोडा जब्त किया था, लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से पहली बार उसे गिरफ्तार किया गया, लेकिन जब महाजन पुलिस टीम उसे मौका मुआयना के लिए ले जा रही थी, तभी वह फिर भाग निकला।
पुलिस के लिए यह चुनौती बन गया और कई थानों की टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया। ग्रामीणों के सहयोग से रातभर पुलिस और स्थानीय लोग खेतों में उसकी खोजबीन करते रहे।

आखिरकार रात करीब दो बजे तस्कर को एक खेत में छिपा हुआ पकड़ा गया। उसे तुरंत पुलिस हिरासत में लेकर थाने भेजा गया।
- Advertisement -
इस दौरान लूणकरनसर, महाजन और कालू पुलिस की टीमों के साथ करीब 150 ग्रामीण भी तस्कर को पकड़ने में जुटे रहे। पुलिस ने रेडियो और सोशल मीडिया पर तस्कर की तस्वीर जारी की थी, ताकि जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।