


रावतसर। पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी की गई बाइकों के पार्ट्स और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें आगे बेचता था।
रावतसर पुलिस थाना टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी विजेंद्र पाल उर्फ विजेंद्र (पुत्र सतपाल भाट, उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 12 चोरी की बाइक बरामद की हैं।

पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि उसका कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है और चोरी की गई बाइकों को कहां-कहां बेचा गया था।