


बीकानेर। 24 फरवरी की रात हुए लेनदेन विवाद में हमले के मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों को राउंडअप कर लिया है। इस संबंध में नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी द्वारा दर्ज कराए गए मामले में सभी आरोपित हिरासत में हैं, और उनसे पूछताछ जारी है।
गौरतलब है कि 24 फरवरी की शाम को दुकान के आगे बैठे एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। यह घटना कैमरे में कैद हो गई थी और वीडियो वायरल हो गया था। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपितों को पकड़ लिया है और उनसे गहन पूछताछ कर रही है।
