


राजस्थान सरकार ने रीट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए 5 दिनों तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी है। यह सुविधा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद तक उपलब्ध रहेगी।
Contents
कैसे मिलेगी यह सुविधा?
- अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।
- सुविधा केवल रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में दी जाएगी।
2 मार्च तक फ्री सफर का लाभ
- 27 फरवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 25 फरवरी से 1 मार्च तक फ्री सफर कर सकेंगे।
- 28 फरवरी को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 26 फरवरी से 2 मार्च तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
रीट परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी
उत्तर पश्चिम रेलवे ने रीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए विशेष रेल सेवाओं का संचालन किया है।
-
श्रीगंगानगर-दौराई (अजमेर) रीट स्पेशल ट्रेन
- 27 फरवरी को श्रीगंगानगर से 3:35 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:55 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।
- वापसी में यह ट्रेन 28 फरवरी को दौराई से रवाना होगी।
-
भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट स्पेशल ट्रेन
- Advertisement -
- भरतपुर से बुधवार को रवाना होगी।
- इसके अलावा मेडता रोड-भरतपुर रीट स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
14 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को लाभ
रीट परीक्षा 2025 में 14 लाख 29 हजार 800 से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार की इस पहल से परीक्षार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी और वे परीक्षा केंद्रों तक आसानी से पहुंच सकेंगे।