


बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट और लूटपाट की घटना सामने आई है। इस मामले में काकड़ा निवासी संजीत विश्नोई ने शिवकुमार प्रजापत, बलराज बाना व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
घटना 20 फरवरी की रात हरिराम जी मंदिर के पास, पुरानी लाइन गंगाशहर में हुई। पीड़ित के अनुसार, उसने आरोपियों से अपने दिए हुए पैसे मांगे, जिस पर एक आरोपी ने उसे आगे चलने को कहा और पैसे लाने की बात कही। इसके बाद वह अपने साथियों को लेकर आया और पीड़ित के साथ मारपीट करने लगा।

इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी में तोड़फोड़ की और 20 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने संजीत विश्नोई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।