


बीकानेर। एसबीआई बैंक की हाउसिंग बोर्ड शाखा में गोल्ड लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधक सैयद जावेद शाह की शिकायत पर पुलिस ने एक सिपाही समेत 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
बैंक मैनेजर ने आरोप लगाया कि ऋण स्वीकृति के समय सोने के गहनों का गलत मूल्यांकन किया गया। ऋणी और स्वर्ण मूल्यांकनकर्ता की मिलीभगत से सोने का वजन बढ़ाकर गलत मूल्यांकन प्रमाण-पत्र तैयार किया गया।
बैंक को शुद्ध सोने से अधिक वजन का आभूषण दिखाकर गुमराह किया गया, जिससे करीब 3.30 करोड़ रुपये का लोन जारी कर दिया गया। यह घोटाला बैंक की द्वितीय मूल्यांकन रिपोर्ट में उजागर हुआ।

मुख्य आरोपी और उनकी भूमिका
- आरोपी सिपाही संतोष राणा पर फाइनेंस का अवैध धंधा करने का आरोप।
- जरूरतमंद लोगों को झांसा देकर उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग कर बैंक से लोन लेना।
- पहले भी धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज – एक बीछवाल थाना और दूसरा मुक्ताप्रसाद नगर सेक्टर-8 निवासी दीपू सोलंकी द्वारा।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।