


बीकानेर के नोखा में रविवार रात एक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। सुरपुरा निवासी धीरज सारस्वत अपने दोस्तों के साथ जैन चौक में रील बना रहा था, तभी एक काले शीशे वाली कैंपर गाड़ी वहां आकर रुकी। गाड़ी में बैठे अज्ञात युवकों ने उसे बातचीत के लिए बुलाया और जैसे ही वह पास गया, उसे जबरदस्ती गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
अचानक हुई इस घटना से मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत आसपास के थानों को सूचना देकर नाकाबंदी करवाई। करीब 35 किलोमीटर दूर किडनैपर धीरज को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक अपहरण के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। आरोपियों की तलाश जारी है।
