


जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रास्ता रोककर मारपीट करने और लूटपाट का मामला सामने आया है। इस संबंध में देवेन्द्र पारीक ने सुनिल गुर्जर और 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना 19 फरवरी की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित के अनुसार, आरोपियों ने साजिश के तहत रास्ता रोककर उस पर थाप-मुक्कों और लाठियों से हमला किया। इसके बाद वे उसकी दुकान में घुसे और गले से पैसे निकालकर ले गए।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।