


महाकुंभ 2025: शनि शिविर में आग, बड़ा हादसा टला
हरिद्वार: महाकुंभ 2025 में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। शनिवार को सेक्टर नौ स्थित शनि शिविर में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कैंटीन स्टोर रूम को अपनी चपेट में ले लिया।
सिलेंडर फटने से तेज धमाका
आग की लपटों के बीच एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे तेज धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग, एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
दमकल कर्मियों की तेज कार्रवाई के चलते आग को अन्य टेंटों तक फैलने से पहले ही बुझा लिया गया। हालांकि, टेंट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। कुंभ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
महाकुंभ के दौरान बार-बार हो रही आगजनी की घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने सभी शिविरों में अग्नि सुरक्षा जांच और सावधानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।